malik elmuluk

Saturday, 15 February 2020

Bin tere mai kuch bhi nahi song lyrics (बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं



बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं-2
यहोवा मुझे तेरी जरूरत है-2
प्यार तू करता इतना -2
अपने हाँथोंसे खोदी मेरी सूरत है,
यहोवा मुझे तेरी जरूरत है-2

तू मेरे चहरे की रौनक, और है मेरी कूबत -2
हस्मत और जलाल के बादशाह,
तुझसे है मेरी जीनत -2
तेरे बिना यह जिंदगी मेरी-2
बेरोनत बेसुरत है.
यहोवा मुझे तेरी जरूरत है-2

तेरा कलाम है ऐसे, जैसे हो अनमोल मोती-2
चिराग है कदमोंके लिए, और मेरे राह की ज्योति-2
शाहे शमा तू, जिन्दा खुदा तू-2
तू ना झूठी मूरत है.
यहोवा मुझे तेरी जरूरत है.


आसमा तूने बनाया, समुन्दर की हद ठहराई-2
चरिन्द, परिन्द, पहाड़, दरिआ और फूलों से धरती सजाई-2
कायनात इतनी सुन्दर बनायीं-2
तू खुद कितना खूबसूरत है?
यहोवाह मुझे तेरी जरूआरत है

Monday, 10 February 2020

Ham mangte hindustan song lyrics (हम मांगते हिंदुस्तान)

हम मांगते हिंदुस्तान
लेकर इसका नाम
सम्मुख लाते है पिता के, नाम से यीशु के
मांगते हम धन को, चाहते हे लाभ
हम मांगते हिंदुस्तान, ले कर इसका नाम

हम मांगते छुटकारा, सब आत्माओं का 
जो भटके और  दूर है, यीशु तेरे बिन
नजरों से हम तेरी, उनको देखें
उन खोये हुओं को, तेरे पास हम लाएं

हम मांगते भूखों को, अन्धो लंगड़ों को
मांगते कौड़ियों को, आवर लाचारों को
हम देखते है भीड़ को, देखता तू हर एक को
तू देखता हर दिल में, मुक्ति की ख्वाइश को

ये त्यागें जाये, नहीं सरम से झुके
ओह! ये यीशु को जाने, न्याय के समय
नग्न पाया जाये, दिखे श्वेत परिधान में
जब खड़ा है ये यीशु के, सिंघासन के सामने
x

Shubh kaamna,Lyrics in (English and Hindi) शुभ कामना, शुभ कामना सबको शुभ कामना .

शुभ कामना, शुभ कामना
सबको शुभ कामना
आज की इस शुभ घडी, हैप्पी वेलकम

जीवन की खुशियां प्यार की लड़ियाँ
बानी रहे ये सदा ……
मधुर तराने, धुनों के गुंजन
गूंजती रहे ये सदा
कामना है सदा (4 time)

इस्वर की आशिस दया की बारिश
बरसती रहे ये सदा
प्रेम का झरना हर एक दिल में
बहता रहे ये सदा
कामना है सदा  (4 time)

Shubh kaamna,
Sabko shubh kaamanaa
Aaj ki is shubh ghadi, happy wellcome

Jivan ki khusiyan pyar ki ladiyan
Bani rahe ye sada ……
Madhur tarane, dhoono ke gunjan
Gunjti  rahe ye sada
Kaamna hai sada (4 time)

Isvar ki aashis daya ki barish
Barasti rahe ye sada…
Prem ka jharna har ek dil me
bahta rahe ye sada
Kamna hai sada (4 time)

Namrataa se rahna yeshu ne kaha Hindi Christian song lyrics.

 नम्रता से रहना यीशु ने कहा अपने आप को छोटा कर यीशु ने कहा धन्य है वे जो नम्र है पृथ्वी के अधिकारी होंगे (2 time ) नम्रता से रहना..............