बिन
तेरे मैं कुछ भी नहीं-2
यहोवा
मुझे तेरी जरूरत है-2
प्यार
तू करता इतना -2
अपने
हाँथोंसे खोदी मेरी सूरत
है,
यहोवा
मुझे तेरी जरूरत है-2
तू
मेरे चहरे की रौनक, और है मेरी कूबत -2
हस्मत और जलाल के बादशाह,
तुझसे
है मेरी जीनत
-2
तेरे
बिना यह जिंदगी मेरी-2
बेरोनत बेसुरत है.
यहोवा
मुझे तेरी जरूरत है-2
तेरा कलाम है ऐसे, जैसे हो अनमोल मोती-2
चिराग है कदमोंके लिए,
और मेरे राह की ज्योति-2
शाहे शमा तू, जिन्दा खुदा तू-2
तू ना झूठी मूरत है.
यहोवा मुझे तेरी जरूरत है.
आसमा तूने बनाया, समुन्दर की हद ठहराई-2
चरिन्द, परिन्द, पहाड़,
दरिआ और फूलों से धरती सजाई-2
कायनात इतनी सुन्दर बनायीं-2
तू खुद कितना खूबसूरत है?
यहोवाह मुझे तेरी जरूआरत है