नम्रता से रहना यीशु ने कहा
अपने आप को छोटा कर
यीशु ने कहा
धन्य है वे जो नम्र है
पृथ्वी के अधिकारी होंगे (2time )
नम्रता से रहना................................................(0)
धन्य हो तुम जब
मेरे कारण सताए जाते हो तुम्हारे बिरुद्ध बातें करके
तुम्हारी निंदा करते हैं
लेकिन आनंदित ओर मग्न होना
तुम्हारा फल स्वर्ग में है (2 time)
नम्रता से रहना................................................(1)
गुरु हो कर भी यीशु ने
चेलों के पाओं धोए
महान प्रभु हो कर भी
हमारे लिए रोए
मानव जाति के लिय
खुदकों उसने शून्य किया (2 time)
नम्रता से रहना................................................(2)
यीशु ने अपने आप को येसा नम्र किया
महान प्रभु हो कर भी
सुली पर वह चढ़ा
उसके जीवन से हमें
सबको हे सीखना (2 time)
नम्रता से रहना................................................(3)
x
अपने आप को छोटा कर
यीशु ने कहा
धन्य है वे जो नम्र है
पृथ्वी के अधिकारी होंगे (2time )
नम्रता से रहना................................................(0)
धन्य हो तुम जब
मेरे कारण सताए जाते हो तुम्हारे बिरुद्ध बातें करके
तुम्हारी निंदा करते हैं
लेकिन आनंदित ओर मग्न होना
तुम्हारा फल स्वर्ग में है (2 time)
गुरु हो कर भी यीशु ने
चेलों के पाओं धोए
महान प्रभु हो कर भी
हमारे लिए रोए
मानव जाति के लिय
खुदकों उसने शून्य किया (2 time)
यीशु ने अपने आप को येसा नम्र किया
महान प्रभु हो कर भी
सुली पर वह चढ़ा
उसके जीवन से हमें
सबको हे सीखना (2 time)
x
Thanks
ReplyDeleteDhanyawad Yeshu
ReplyDeleteGod bless you
ReplyDeleteMmmm
ReplyDelete